Mitti Ke 5 Diye Ek Sath “Swastik Chinh” Ke Sath
पूजा ज्योत या दीपक पूजा हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण है। यह ज्योत ईश्वर की पूजा का प्रतीक होती है, जिससे घर और मन में शुभता और समृद्धि का वास होता है। दीप जलाने से अंधकार दूर होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यह एक धार्मिक कृत्य है जो श्रद्धा और भक्ति से किया जाता है।





There are no reviews yet.